मेरी गुड़िया (श्रीमती रजनी माहर)
Tuesday, 10 March 2009
मेरी गुड़िया जब से,
मेरे जीवन में आयी हो।
सूने घर आँगन में मेरे,
नया सवेरा लायी हो।
पतझड़ में बन कर बहार,
मेरे उपवन में आयी हो।
गुजर चुके बचपन को मेरे,
फिर से ले आायी हो।
सुप्त हुई सब इच्छाओ को,
तुमने पुनः जगाया।
पानी को मम कहना,
मुझको तुमने ही सिखलाया।
तुमने किट्टू को तित्तू ,
तुतली जबान से बतलाया।
मम्मी को मी पापा को पा,
कह अपना प्यार जताया।
मेरी लाली-पाउडर तुम,
अपने गालों पर मलती हो।
मुझको कितना अच्छा लगता,
जब ठुमके भर कर चलती हो।
सजे-सजाये घर को तुम,
पल भर मे बिखराती हो।
फिर भी गुड़िया रानी तुम,
मम्मी को हर्षाती हो।
छोटी सी भी चोट तुम्हारी,
मुझको बहुत रुलाती है।
तुतली-तुतली बातें तेरी,
मुझको बहुत लुभाती हैं।
दादा जी की ऐनक-डण्डा,
लेकर तुम छिप जाती हो।
फिर भी गुड़िया रानी तुम,
दादा जी को भाती हो।
अपनी भोली बातों से तुम,
सबके दिल पर छायी हो।
मेरी गुड़िया जब से,
मेरे जीवन में आयी हो।
सूने घर आँगन में मेरे,
नया सवेरा लायी हो।
4 comments:
रजनी तुम्हारी रचना सुन्दर है.
आपके कमेन्ट के लिए धन्यवाद.
बहुत ही अच्छी रचना है,काश सब लोग आप की तरह खुश हो पाते बिटिया के जन्म पर .....
Google in Hindi
Leopard in Hindi
Titanic Jahaj
Cat in Hindi
Elephant in Hindi
Tree in Hindi
Jupiter in Hindi
Parrot in Hindi
Post a Comment